बिगब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 दिसंबर को आ सकते हैं उत्तराखंड, चुनावी वर्ष में उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात मिलने की संभावना

देहरादून : आगामी 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं समझा जा रहा है कि वे देहरादून में एक बड़ी रैली को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड सरकार और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में भी आगामी 3 जनवरी को मोदी की रैली की तैयारियां शुरू भी कर दी है। एक तरह से मोदी की रैली को उत्तराखंड में चुनाव का आगाज समझा जा रहा है। हो सकता है कि प्रधानमंत्री उस दिन उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पलायन स्वास्थ्य को लेकर होता है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के सभी छूटे हुए पर्वतीय जनपदों के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात दे सकते हैं। यही नहीं चार धामों तक रेल मार्ग पहुंचाने के लिए भी पूर्व में ही सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुके हैं जिसका पायलट सर्वे अंतिम चरण में है। समझा जा रहा है कि इस रेल प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री मोदी अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बना सकते हैं। कुमांऊं में एम्स के लिए भी कोई बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। कंथोली सैंण सामरिक और पर्यटन महत्व हवाई पट्टी विकसित करने  और द्वाराहाट गैरसैंण कर्णप्रयाग सिवाई रेलवे लाइन पर भी उत्तराखंड की ओर से दिया जा सकता है परामर्श। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के लिए भी उस दिन उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ी सौगात मांग सकते हैं ताकि यह चार धामों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक मजबूत एजेंसी बन सके। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी उस दिन कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र भी दे सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के चलते दी जा रही अन्य योजना को भी विस्तार दे दिया है । गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को और चार महीने (दिसंबर 2021-मार्च 2022) तक विस्तार देने को मंजूरी दे दी। पांचवें चरण में खाद्यान्न पर अनुमानित रूप से 53, 344.52 करोड़ रुपये की खाद्य सब्सिडी दी जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *