पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश जनजीवन पर कहर बनकर टूट रही है। चमोली जनपद के रतगांव गांव में बीते दो दिनों से भारी बारिश के चलते सड़क मार्ग बंद पड़ा है। सड़क बंद होने से ग्रामीण बाहरी दुनिया से कटे हुए हैं और दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच गांव की एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से हालात और गंभीर हो गए।
महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार रतगांव निवासी बसंती देवी (55 वर्ष), पत्नी सुजान सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ग्रामीण और परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन भारी बारिश और बंद पड़ी सड़क के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया। इससे परिजन बेहद चिंतित और असहाय हो गए।
प्रशासन ने दिखाई तत्परता, महिला को एयरलिफ्ट किया गया
ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और हेलिकॉप्टर के जरिए महिला को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। समय रहते मदद मिलने पर परिजनों और गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल महिला की हालत स्थिर
एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन और राहत दल का आभार जताया कि समय पर मदद मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई।