इस साल की सबसे ज़्यादा चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बागी 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस इसे बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं।
धमाकेदार ट्रेलर ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा
3 मिनट 41 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है – “एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।” इस डायलॉग ने ही दर्शकों को इशारा दे दिया है कि फिल्म में जबरदस्त रोमांच और इमोशनल टच के साथ हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ के किरदार को अपनी प्रेमिका अलीशा के सच और झूठ के बीच फंसा दिखाया गया है। उसे कहा जाता है कि अलीशा नाम की कोई लड़की है ही नहीं और जो कुछ वह महसूस कर रहा है, वह केवल उसका वहम है। इसी कंफ्यूजन के बीच एक बागी अपने प्यार की सच्चाई तलाशने निकल पड़ता है।
टाइगर और संजय दत्त आमने-सामने
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त विलेन की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में संजय दत्त का खलनायक अवतार काफी इंटेंस और प्रभावशाली है। फैंस उनके दमदार डायलॉग्स और लुक को देखकर काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और पंजाबी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनम बाजवा भी एक्शन अवतार में नज़र आ रही हैं। यह पहली बार होगा जब दर्शक इन दोनों को इस तरह के एक्शन सीन्स में देखेंगे।
कहानी में नया ट्विस्ट
कहानी एक बागी की है जो अपनी प्रेमिका को खोने के ग़म में जी रहा है। लेकिन उसे बार-बार यही कहा जाता है कि ये सब उसकी कल्पना है, असलियत में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। फिल्म का असली सस्पेंस यहीं से शुरू होता है – क्या प्रेमिका वाकई जिंदा है या यह सिर्फ एक भ्रम? इसी सच को जानने के लिए टाइगर हर हद पार करने के लिए तैयार हो जाता है।
रिलीज़ डेट और निर्देशक
फिल्म बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
दर्शकों की उम्मीदें
बागी फ्रेंचाइज़ी हमेशा से ही टाइगर श्रॉफ के करियर का अहम हिस्सा रही है। शानदार एक्शन, रोमांच और इमोशन से भरी इस सीरीज़ ने पहले भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार संजय दत्त जैसे अनुभवी अभिनेता और हरनाज संधू जैसी नई ऊर्जा के साथ बागी 4 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें कई गुना बढ़ चुकी हैं।