उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इंसान और वन्यजीव के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार रात पौड़ी जनपद के सतपुली मल्ली क्षेत्र में गुलदार ने एक सात साल के मासूम पर हमला कर दिया। यह घटना इतनी भयावह थी कि गुलदार ने टेंट फाड़कर सो रहे बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की।
देर रात का हमला
घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की है। टेंट के अंदर सो रहा सूरज सिंह (7 वर्ष), पुत्र तिलक सिंह, मूल निवासी नेपाल, अचानक गुलदार के हमले का शिकार हो गया। गुलदार ने टेंट फाड़कर बच्चे पर झपट्टा मारा और उसके हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। शोर और भीड़ देखकर गुलदार घायल बच्चे को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से घायल सूरज को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के हाथ पर गहरी चोट आई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दहशत का माहौल
पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों में गहरी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही, गश्त बढ़ाई गई है ताकि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।