उत्तराखंड में BJP ने छात्रों के माध्यम से “एक राष्ट्र-एक चुनाव” अभियान को दी गति

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में “एक राष्ट्र-एक चुनाव” अभियान को मजबूती देने के लिए छात्रों और युवाओं के माध्यम से प्रदेश स्तरीय छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन राजधानी देहरादून के एक प्रमुख होटल में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भर के छात्र नेताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि ओपी धनखड़ का संदेश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च, बार-बार होने वाले चुनाव और राजनीतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र-एक चुनाव न केवल आर्थिक नीतियों और रोजगार को गति देगा, बल्कि भारत को विकसित और वैभवशाली राष्ट्र बनाने में भी मदद करेगा। धनखड़ ने छात्र और युवा नेताओं से अपील की कि वे विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर इस अभियान को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता प्रदेश टोली के सदस्यों की जिम्मेदारी है और उन्हें इस बड़े जिम्मेवार कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना होगा।

अभियान की आवश्यकता और महत्व

श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे। लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और समय से पहले सरकारों के गिरने से चुनावी चक्र बिगड़ गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बार-बार होने वाले चुनाव न केवल सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ डालते हैं बल्कि विकास कार्यों में भी बाधा पैदा करते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि गांव, गली, शहर, खेत-खलिहान और दुकानों में जाकर लोगों के बीच “वन नेशन वन इलेक्शन” के महत्व को समझाना जरूरी है। युवाओं और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ही इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में निर्णायक साबित होगी।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आह्वान

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उपस्थित लोगों को निर्देश दिया कि वे तय योजना के अनुसार समाज के विभिन्न वर्गों में जाकर यह संदेश फैलाएं कि एक राष्ट्र-एक चुनाव देश हित में कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब तक आयोजित सभी अभियान और कार्यक्रमों को समाज के हर वर्ग का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। भट्ट ने जोर देकर कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” लोकतंत्र में स्थिरता और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का क्रांतिकारी कदम है। इससे समय और धन की बचत होगी और प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।

छात्रों और युवाओं की सहभागिता

इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार, प्रदेश संयोजक श्री रमेश गड़िया, सह-संयोजक श्री राजेश, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत, स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के संयोजक और सह-संयोजक श्री आशीष रावत और श्री रोहित ओझा, आईटी सह-संयोजक प्रवीण लेखवार, तथा राष्ट्रीय टीम सदस्य श्री सत्येंद्र अवाना सहित प्रदेश भर के छात्र नेताओं और युवाओं ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने जोर देकर कहा कि युवाओं के उत्साह और सक्रियता से एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा सकेगा। छात्र नेताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने का संकल्प लिया ताकि इस अभियान की संदेशवाहक शक्ति और अधिक प्रभावशाली बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *