उत्तराखंड में इस साल मानसून लगातार कहर बरपा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज यानी 30 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आज देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
74 साल बाद टूटा बारिश का रिकॉर्ड
प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश ने नया इतिहास रच दिया। मौसम विभाग के अनुसार 74 साल बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सीजन में यह तीसरी बार है जब 24 घंटे में 175 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
- हरिपुर में 177 मिमी,
- कालसी में एक घंटे में 72 मिमी,
- कोटी में 39.5 मिमी और
- जखोली में 45.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
इससे पहले 1951 में 24 घंटे में 332.2 मिमी बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।
जनजीवन पर असर और अपील
लगातार हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें बंद होने की खबरें आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने, नदी-नालों के किनारे न जाने और आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करने की अपील की है।