उत्तरकाशी जिले में गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के समीप एक कांवड़ यात्री के सड़क से नीचे गिरने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
हालांकि, अभी तक गिरने वाले कांवड़िए का पता नहीं चल पाया है। अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, खोजबीन दोबारा शुरू की जाएगी।
एसडीआरएफ और पुलिस टीम लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करने की अपील की है।