भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक प्रमुख मीडिया ग्रुप द्वारा कराए गए सर्वे में सीएम धामी को देशभर के मुख्यमंत्रियों में पहली रैंकिंग मिलना न सिर्फ उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह जमीनी हकीकत को भी दर्शाता है। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा-प्रवण राज्य है, जहां कभी भूकंप, कभी भूस्खलन तो कभी अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक चुनौतियाँ सामने आती रही हैं। ऐसे मुश्किल हालात में मुख्यमंत्री धामी ने हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर तेज और व्यवस्थित निर्णय लिए। उन्होंने याद दिलाया कि जोशीमठ भू-धंसाव संकट, सिलक्यारा सुरंग हादसा, और हाल ही में धराली-थराली आपदाएँ—हर जगह सीएम धामी ने न केवल राहत व बचाव अभियानों की स्वयं मॉनिटरिंग की, बल्कि प्रभावित परिवारों तक तुरंत पहुंचकर प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय रखा।
भट्ट ने कहा,
“सीएम धामी का नेतृत्व आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक मिसाल है। उनका संकट के समय मौजूद रहना जनता को विश्वास दिलाता है कि सरकार उनके साथ खड़ी है।”
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख, जनहित में फैसले
भट्ट ने धामी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और जनहित में लिए गए फैसलों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि धामी ने कई ऐसे फैसले लिए, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बने। इतना ही नहीं, उनके निर्णयों को अन्य राज्यों ने भी अपनाना शुरू किया। भट्ट ने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में पारदर्शिता और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में धामी सरकार ने लगातार ठोस कदम उठाए हैं। यही कारण है कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
जनता से जुड़ा नेतृत्व
भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का नेतृत्व केवल प्रशासन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह आम जनता की भावनाओं से भी सीधे जुड़े रहते हैं। आपदा हो या सामान्य परिस्थितियाँ—उनकी तेज निर्णय क्षमता और संवेदनशीलता जनता को भरोसा दिलाती है कि उत्तराखंड सुरक्षित हाथों में है।