सूचना विभाग की झांकी ने मारी बाजी: लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार जीतकर रचा नया इतिहास।

गणतंत्र दिवस परेड-2026 के अवसर पर उत्तराखंड सूचना विभाग ने अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोहा एक बार फिर मनवाया है। राज्य स्तरीय परेड में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि विभाग ने लगातार तीसरे वर्ष (2024, 2025 और 2026) प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी सफलता की शानदार हैट्रिक पूरी की है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की टीम को यह प्रतिष्ठित ट्राफी प्रदान की। पुरस्कार ग्रहण करने वालों में सूचना सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

झांकी में दिखा ‘विकसित उत्तराखंड’ का विजन

इस वर्ष की झांकी ने अपनी विषय-वस्तु और प्रस्तुतीकरण से दर्शकों और निर्णायक मंडल (Jury) का दिल जीत लिया। झांकी की सफलता के मुख्य कारण रहे:

  • सांस्कृतिक वैभव: राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सजीव चित्रण।
  • विकास की उड़ान: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और डिजिटल उत्तराखंड के बढ़ते कदमों का प्रभावशाली प्रदर्शन।
  • रचनात्मक प्रस्तुति: झांकी की डिजाइन, संगीत और कलाकारों के प्रदर्शन में सामंजस्य।

टीम वर्क की जीत

सूचना विभाग के अधिकारियों ने इस सफलता को एक सामूहिक उपलब्धि बताया। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह हैट्रिक विभाग की कड़ी मेहनत और मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने का परिणाम है। संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान के नेतृत्व में झांकी निर्माण से जुड़े कलाकारों और कर्मचारियों ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *