औरया में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन से युवक की मौत, पहचान अभी तक नहीं हो पाई

अछल्दा:- औरया दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शनिवार की दोपहर में एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के अप लाइन के खंभा नंबर 1117/35 से 1118/1 के बीच 2487 सीमांचल एक्सप्रेस से शनिवार की दोपहर करीब पौने चार बजे पहुंची ही थी। तभी वैसोली गांव के सामने एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसके शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।

ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इंजन को चेक कर पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी उप निरीक्षक देवेंद्र सोलंकी व कांस्टेबल पवनेश यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के शरीर पर काली व लाल रंग की बनियान थी। जीआरपी पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए मांस के लोथड़े इधर-उधर बिखर गए। पोटर की मदद से समेट कर एकत्रित कराया गया। इस वजह से मरने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया कि मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *