उत्तराखंड में पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम बंद है। परिवहन विभाग की लापरवाही से शहर में फर्जी हाई सिक्योरिटी प्लेट बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। यह तीन गुना ज्यादा दाम पर फर्जी प्लेट बनाकर दे रहा है। गिरोह के लोग यह भी दावा कर रहे हैं, किसी भी राज्य में चले जाओ यह प्लेट मान्य होगी।

अपनी पड़ताल के दौरान त्यागी रोड स्थित एक कार एसेसरीज की दुकान पहुंचे और सवाल किया कि पुरानी नंबर प्लेट पर पुलिस और आरटीओ चालान काट रहे हैं। कार की हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट बनवानी है। दुकानदार ने कहा, दो तरह की प्लेट बनती है। एक प्लेट दिखाते हुए कहा, इसे लगाकर लोकल में घूम सकते हैं, ये 700 रुपये में बनेगी।
दूसरी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होगी, जिसे हम आरटीओ से बनाएंगे। इसे बनाने में एक हफ्ते का समय लगेगा। एक बाइक की प्लेट को दिखाते कहा, देखो ऐसी बनेगी। दुकानदार ने जो प्लेट दिखाई, वह एचएसआरपी की तरह थी। मोनोग्राम और लेजर नंबर लिखा था। दुकानदार ने 1200 रुपये मांगे और कहा कि कार की आरसी देनी होगी। दूसरे दुकानदार ने 1300 रुपये में प्लेट बनवाने का दावा किया।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cambodias-prime-minister-hun-sen-came-in-the-grip-of-corona/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=KWU8kp1v40M