Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

योगी ने दोबारा ली सीएम पद की शपथ

लखनऊ: एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा योगी आदित्यनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से बवधायक दल का नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य,रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।
योगी सरकार की दूसरी पारी की अभूतपूर्व सफलता के लिए शुक्रवार को ब्रज के 100 से अधिक मन्दिरों में पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुये।भाजपा की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि योगी सरकार की पहले से अधिक सफलता के लिए भाजपा ने 228 शक्ति केन्द्रों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। प्रत्येक शक्ति केन्द्र में आधा दर्जन से अधिक बूथ आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *