Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

क्या रद्द होगी आशीष मिश्रा की जमानत ?

नयी दिल्ली: लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) के साहबजादे आशीष मिश्रा की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

एएनआई के अनुसार लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आपको बता दें कि आशीष मिश्रा को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया था वकील शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने दायर याचिका में कहा कि बेखौफ घूम रहे आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। ऐसे में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करनी चाहिए।

जैसा की मालूम है लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया था कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें (आशीष मिश्रा) जेल से रिहा कर दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को लखीमपुर मामले में आशीष मिश्रा के जमानत आदेश में सुधार किया जिससे आशीष की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया।
उच्‍च न्‍यायालय के पहले के आदेश में कुछ खामियां धाराएं लिखने से छूट गई थीं जिसके कारण आशीष मिश्रा की रिहाई अटक गई थी जबकि उसकी जमानत 10 फरवरी को ही हो गई थी। न्यायमूर्ति राजीव सिंह की पीठ ने आशीष मिश्रा द्वारा दायर सुधार आवेदन पर सोमवार को यह आदेश पारित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *