देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून परिक्षेत्र पछवादून, परवादून व महानगर देहरादून की बैठक पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में दल के पूर्व अध्यक्ष बी0डी0 रतूड़ी जी की अध्यक्षता में हुई, बैठक में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों, दल के सदस्यता अभियान को पुरजोर तरीके तेजी करना, दल के अनुशासन को सख़्ती से लागू करना व भावी कार्यकर्मों को लेकर रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे बी0डी0 रतूड़ी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के लिए सभी जिलाध्यक्ष वार्ड वार सूची तैयार करके प्रत्याशियों का पेनल तैयार करें, एक वार्ड से आरक्षण रोटेशन के अनुसार प्रत्याशियों को तैयार किया जाय, जन समस्याओं को लेकर प्रखर तरीके से उठाकर हल किया जाय, नए वोटर कौन हैं उनका नाम निर्वाचन सूची से जोड़ा जाय |
सदस्यता अभियान को घर घर तक जाकर दल की रीति नीतियों को लेकर व समझा कर सदस्य बनायें | दल की ओर से प्रभारी से लेकर सभी पदाधिकारियों को सघन प्रचार व प्रसार किया जाय | अनुशासन को बनाकर चले| इस अवसर पर डॉ शक्ति शेल कपरुवाण, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, विपिन रावत,विजय बौडाई,अशोक नेगी, मीनाक्षी घिल्डियाल, गणेश काला, राजेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेश्वरी रावत, सुलोचना इष्टवाल, पंकज उनियाल,मनीष रावत, प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे |