Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

20 तीर्थ यात्रियों की मौत को लेकर पीएमओ ने मांगी जल्द रिपोर्ट …

देहरादून;  चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और यात्रा करने लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं पिछले कुछ दिनों में यात्रा करने पहुंचे लगभग 20 श्रद्धालु की मौत हो गई इस घटना को लेकर पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है पीएमओ के रिपोर्ट मांगने के बाद शासन हरकत में आ गया एसे में यात्रा के ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिए गए सत्यापन के लिए सभी चेक पोस्ट व पुलिस चौकियों पर अब बेहतर तरीके से जांच होगी सूत्रों के मुताबिक चार धाम यात्रा में 1 सप्ताह में 20 यात्रियों की मृत्यु के बारे में पीएमओ ने नोटिस लेकर शासन से रिपोर्ट मांगी है मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को लेकर पुष्ट आंकड़े जुटाए और रिपोर्ट तैयार की स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक भी ली

गौरतलब है कि सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर संख्या में अब इजाफा कर दिया है बद्रीनाथ में अब 1 दिन में 16000 केदारनाथ में 13000 गंगोत्री में 8000 और यमुनोत्री में 5000 यात्री प्रतिदिन दर्शन कर पाएंगे माना यह भी जा रहा है कि जितने लोग का रजिस्ट्रेशन हो रहा है उससे ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *