देहरादून , उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अभियान शुरू किया है। राजधानी देहरादून में इस अभियान की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर तंबाकू मुक्त करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई।

उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें 10 मई से लेकर 20 मई तक राज्य के हर जिले में छोटे-छोटे कार्यक्रम कर कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।30 मई को विश्व तंबाकू दिवस पर एक बड़ा कार्यक्रम कर करीब 500000 लोगों को तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।