उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अखबार में प्रकाशित दुष्कर्म के मामलों की खबरों को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी देहरादून से बात की। आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं जोकि बहुत ही निंदनीय है। पुलिस उन पर सख्ती से कार्यवाही करें आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी से कहा कि ऐसे पकड़े हुए आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी अन्य की इस प्रकार के जघन्य अपराध करने की हिम्मत ना हो।