अग्निपथ योजना को लेकर अलीगढ़ में हालात बेकाबू ,युवाओं में आक्रोश

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हिंसाओं को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। अग्निपथ योजना के खिलाफ आज सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।

 

उत्तरप्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं युवाओं में अग्निपथ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। टप्पल में पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।  वहीं अलीगढ़ टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हमले में खैर सीओ राकेश कुमार सिसोदिया घायल हो गए हैं। सीओ को उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *