Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

 

अब उत्तराखण्ड से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर नाक्रशाहों के जाने का सिलसिला शुरू होचुका है। बहरहाल उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारीयों को केंद्र सरकार ने शासन में प्रमुख सचिव पद पर तैनात आरके सुधांशु और सचिव अमित सिंह नेगी की प्रतिनियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है और दोनों नौकरशाहों के तैनाती आदेश भी जारी हो गए हैं। लेकिन अभी गेंद प्रदेश सरकार के पाले में हैं प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद दोनों अफसर उत्तराखंड से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विदा हो जाएंगे।
खबर है कि उत्तराखण्ड सरकार के कुछ और नौकरशाह भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने की कोशिशों मे लगे हैं वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध हैं। हाल ही में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इंपैनलमेंट हुआ।
वहीं सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकि ने दोनों आईएएस अफसरों की प्रतिनियुक्ति पर सहमति प्राप्त होने की पुष्टि की है।

सूत्रों की मानें तो सचिव वित्त अमित सिंह नेगी की तैनाती की सहमति वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव पद पर प्राप्त हुई है वहीं प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है।

लेकिन एक पंच फंसा है केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बावजूद दोनों आईएएस अधिकारी उत्तराखण्ड सरकार की अनुमति के बाद ही प्रतिनियुक्ति पर जा सकेंगे। राज्य में अभी नई सरकार का गठन होना है 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम आना बाकी है ऐसे में प्रदेश में नई सरकार के मुख्यमंत्री के सामने दोनों नौकरशाहों का प्रस्ताव जाएगा।
लिहाजा नई सरकार अपनी जरूरत के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला लेगी। चूंकि उत्तराखण्ड सरकार से एनओसी मिलने के बाद ही केंद्र सरकार नौकरशाहों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध करती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में प्रदेश सरकार अधिकारियों को केंद्र के लिए रिलीव कर देती हैं लेकिन वर्तमान में चूंकि परिस्थितियां अलग है इसलिए दोनों अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए छोड़ने में वक्त भी लग सकता है।

बहरहाल उत्तराखंड कैडर के कई और नौकरशाह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की कतार में माने जा रहे हैं आईएएस संवर्ग में 1992 बैच के अधिकारी अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्धता की सहमति आ चुकी है। उनसे पहले भी सचिव स्तर के कुछ और अधिकारियों ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है इनमें से कुछ के नामों को मंजूरी मिल चुकी है।
आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु और अमित सिंह नेगी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की सहमति प्राप्त हो गई है। राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त होने के बाद दोनों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकेंगे। .
अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *