उत्तराखंड :- उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका द्वारा सभी शटल एवं चार्टर ऑपरेटरों के साथ सहस्त्रधारा स्थित हेलीपोर्ट में एक बैठक आयोजित की गई।उक्त मीटिंग में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानन्द सरस्वती, वित्त नियन्त्रक यूकाडा दीपक भट्ट एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 25-30 हेली ऑपरेटरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गयाः-
1- श्री केदारनाथ धाम हेतु जनपद रूद्रप्रयाग के सिरसी, फाटा एवं गुप्तकाशी से संचालित हेली शटल टिकट दरों में 5% की वृद्धि की जाएगी।
2-हेलीशटल के सभी टिकट आई०आर०सी०टी०सी० की अधिकृत वेवसाईट
www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ऑन लाईन बुकिंग की जाएगीं।
3-श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा टिकटों की बुकिंग माह अप्रैल-2025 के प्रथम सप्ताह से आरम्भ हो जाएगी।
4- उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा हेतु चार्टर सेवा का संचालन केवल यूकाडा में पंजीकृत चार्टर ऑपरेटरों के माध्यम से ही हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यूकाडा में पंजीकृत चार्टर ऑपरेटरों की जानकारी यूकाडा की वेवसाईट www.ucada.in से प्राप्त की जा सकती है।
5-विगत में श्रीकेदार नाथ धाम के लिए सिरसी, फाटा एवं गुप्तकाशी से एवं श्री हेमकुण्ड साहिब धाम के लिए गोविन्दघाट से हेलीशटल सुविधा आमनागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही थी। आगामी यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम के लिए जोशियाडा (उत्तरकाशी) से तथा यमुनोत्री धाम के लिए खरसाली (उत्तरकाशी) से आम लोगों के लिए हेलीशटल सेवा संचालित किये जाने के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। आमनागरिकों को शीघ्र ही श्रीकेदारनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब की भाँति यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के लिए हेली शटल यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
आमनागरिकों से अपील की जाती है कि, चारधाम धाम यात्रा के दौरान हेलीसेवा का उपयोग करने के लिए हेलीशटल टिकटों की बुकिंग के लिए केवल अधिकृत वेवसाईट के माध्यम से टिकट करवाये जाए तथा चार्टर सेवा के लिए भी उत्तराखण्ड राज्य में चार्टर सेवा के लिए पंजीकृत / अधिकृत ऑपरेटरों के माध्यम से बुकिंग करवाई जाए। किसी भी फर्जी बवेसाईट के झॉसे में आकर अपने साथ धोखाधड़ी होने की सम्भावना से बचना है।
6- मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी आपरेटरों को चारधाम यात्रा के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्वालुओं/यात्रियों के साथ विगत वर्ष में हेलीऑपटरों द्वारा नियुक्त कतिपय स्टाफ का व्यवहार अपेक्षानुसार न होने पर श्रद्वालुओं/यात्रियों को हुइ असुविधा के लिए आपत्ति प्रकट करते हुए आगामी यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले सभी श्रद्वालुओं/यात्रियों के साथ शालीनतापूर्ण एवं मृद व्यवहार बनाये रखे जाने हेत निर्देशित किया गया।