वाकई सीखने की कोई उम्र नहीं होती, मुख्यमंत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बटोर रही है तारीफे

देहरादून:- बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा 2023” कार्यक्रम में देश के छात्र- छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों से संवाद किया गया, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज पथरी बाग देहरादून के स्कूली बच्चों के साथ लाइव के माध्यम से शामिल हुए।

स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को बड़ी दिलचस्पी व गौर से सुना, साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथ में एक डायरी व पेन दिखा जिसमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के मुख्य बिंदु व बातें नोट कर रहे थे, उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। एक कहावत इस तस्वीर को प्रदर्शित करती है कि वाकई सीखने की कोई उम्र नहीं होती।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में लाइव के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में लाइव के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *