देहरादून राज्य सूचना विभाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मैराथन समीक्षा बैठक के बाद जिले से लेकर दिल्ली स्तर पर मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों समेत स्वयं महानिदेशक राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के लिए काम करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद आज तीन अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं मुख्यमंत्री के दिल्ली भ्रमण के दौरान अब तीन अफसर रोटेशन के हिसाब से तैनात होंगे जिसमें अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक केएस चौहान और उपनिदेशक रवि बृजरानियां तैनात होंगे जबकि कुमाऊं मंडल में पत्रकारों से समन्वय के लिए खुद महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक केएस चौहान नितिन उपाध्याय और उपनिदेशक रवि कुमार बिजरानिया होंगे वही गढ़वाल मंडल के लिए पांच अफसर की जिलेवार तैनाती की गई है।
अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी कलम सिंह चौहान नितिन उपाध्याय मनोज श्रीवास्तव और रवि बिजरानिया को शामिल किया गया है इन अफसर को दो-दो तीन-तीन जिले दिए गए हैं।