पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण का नाम विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों की सूची में हुआ शामिल

यूएसए की स्टेन फोर्ड यूनिवर्सिटी एवं यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर की ओर से जारी विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों की सूची में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को शामिल किया गया है। योग गुरु स्वामी रामदेव का कहना हैं कि आचार्य बालकृष्ण ने विश्व के अग्रणी और ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों में स्थान प्राप्त कर बॉटनी बेस्ड मेडिसिन सिस्टम, योग, आयुर्वेद चिकित्सा और चिकित्सा के परिणामों को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है।

स्वामी रामदेव का कहना हैं कि आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य करने वाली पतंजलि पहली ऐसी संस्था है जिसके पास मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय अनुसंधान प्रयोगशालाएं हैं। आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में संचालित पतंजलि अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत अनेकों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों पर वृहद् स्तर पर अनुसंधान कर विभिन्न विश्व प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल्स में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। पतंजलि में करीब 500 वैज्ञानिक निरंतर शोधकार्य में लगे हैं।

बता दे कि आचार्य बालकृष्ण ने सैकड़ों ग्रंथों, वनस्पति आधारित पुस्तकों, पांडुलिपी आधारित पुस्तकों की रचना कर अद्वितीय कार्य किया है। योग-आयुर्वेद में ही 80 भाषाओं में रिसर्च बेस्ड पब्लिकेशंस हैं। वर्ल्ड हर्बल इन्साइक्लोपीडिया ऐसी ही कालजयी रचना है जो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणाप्रद एवं मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। इससे पूर्व यूएनओ की संस्था यूएनएसडीजी द्वारा भी आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित किया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/swadeshi-jagran-manch-will-organize-a-seven-day-indigenous-fair-to-promote-pahari-products/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02mMapkwhwhYY31FBAuuemhTSDnvxy9JXa4eArjWowxb7KDgoxv1nY14Xk1qTUtbddl

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *