देहरादून : एसटीएफ ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी मनवर अली पुत्र कासिम निवासी मुंडाखेडा कलां थाना लक्सर को गिरफ्तार किया। मनवार अली 1 वर्ष से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10,000/- का इनाम घोषित था। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि STF टीम ने घेराबन्दी करके टैक्सी स्टैण्ड लक्सर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बीते 8 मार्च को थाना कैण्ट जनपद देहरादून पुलिस टीम द्वारा कार नं0 यू0के0 08टीए-6605 को चैंकिग के दौरान रोकने की कोशिश की गयी परन्तु पुलिस को देखकर चालक कार लेकर भाग गया, उसका पीछा किया तो चालक गाडी लॉक कर पार्किंग में छोड़कर भाग गया। गाडी की तलाशी के दौरान उसके अन्दर से 50.695 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। उक्त वाहन स्वामी का नाम मनवर अली पुत्र कासिम निवासी मुंडाखेडा कलां लक्सर हरिद्वार पाया गया। इस दौरान अभियोग में 03 अभियुक्तगणों के नाम प्रकाश में आये, जो पुलिस गिरफ्तारी से बच कर लगातार फरार चल रहे थे और जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ₹10000-10000 का पुरूस्कार घोषित किया गया था। एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि 1 अभियुक्त मनवर अली पुत्र कासिम थाना लक्सर क्षेत्र में कहीं छिपकर रह रहा है। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम को जनपद हरिद्वार भेजा गया, जिस पर दिनांक 23.05.2022 को एसटीएफ टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त फरार इनामी अभियुक्त को टैक्सी स्टैण्ड लक्सर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।