मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के युवाओं के बारे में सोचते ही नहीं बल्कि कार्य भी करते है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया जिसके बाद युवाओं के मन को शांति मिली व एक उम्मीद मिली की जल्द ही सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।
राजभवन में बीते दिन उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को मंजूरी दे दी है, इसके साथ ही ये अध्यादेश प्रदेश में लागू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के 24 घंटे के भीतर यह अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी मिली।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड में अब जो भी भर्ती परीक्षाएं होगी उनमें नकल अध्यादेश के प्रावधान लागू होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा जिन-जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें मिली पहले उनकी जांच कराई और नकल माफियाओं को गिरफ्तार कर परीक्षाएं रद्द की गयी, साथ ही परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने छात्रों, बेटों-बेटियों से कहना चाहते हैं कि सभी परीक्षा पारदर्शी होंगी,किसी भी अफवाहों पर न जाएं, परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें, सभी परीक्षाएं निष्पक्ष और शुचिता के साथ होंगी। धामी सरकार ने युवाओं के हित के लिए सोचते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यार्थियों के लिए यात्रा की निशुल्क व्यवस्था की और परीक्षा फार्म का शुल्क भी नहीं लिया गया।