नई दिल्ली – दिल्ली में साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जा रहा है आज का मैच श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज और दिल्ली चैलेंजर के बीच में हो रहा है यह मैच बहुत ही रोचक रहा 2 विकेट से श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली ने जीता । मैन ऑफ द मैच रितवीक जोशी को रहे रितवीक जोशी ने 40 रन बनाए तीन चौके एक छक्का लगाया 36 बालो पर, मैच बहुत रोमांचित रहा आखरी बॉल सिंगल लेकर मैच को जीता।