
दिनांक 13.11.2019 को थाना श्यामपुर क्षेत्र में 04 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना हुई। पीड़िता की हालत नाजुक होने पर पीड़िता को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भर्ती करवाकर करके अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
गुणवत्तापूर्ण विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मात्र 37 दिन में आरोप पत्र प्रेषित करके केस ऑफिसर के तौर पर SI राखी रावत द्वारा स्वयं पैरवी की गई, जिसमें न्यायालय द्वारा दिनांक 14.9.2022 को अभियुक्त को आजीवन कारावास व एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उप निरीक्षक राखी रावत को इस सफल विवेचना के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cabinet-minister-rekha-arya-took-a-big-resolution-in-the-month-of-sawan/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8&t=58s