भिवानी:- भीषण गर्मी में पेयजल संकट से गुस्साए लोगों का सब्र जवाब दे रहा है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में पेयजल किल्लत को लेकर दो जगह जाम लगाया गया। शहर के घंटाघर बूस्टर के बाहर खाड़ी मोहल्ला के लोगों ने वार्ड पार्षद के साथ सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया। वहीं मिनी बाईपास पर भी बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जाम लगाया। घंटाघर बूस्टर पर पहुंचे लोगों ने वहां तैनात कर्मचारियों को भी खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और इलाके में पेयजल आपूर्ति छोड़ी गई। बूस्टर के आगे जाम लगाए जाने से घंटाघर से दिनोद गेट, देवसर चुंगी और लोहारू रोड तक वाहनों का जाम लगा। उधर, घंटाघर से हांसी गेट, महम गेट और अग्रसेन चौक तक वाहन जाम में फंसे रहे। जाम करीब आधा घंटा ही रहा, मगर शहर में पहले से ही अत्यधिक वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति रहती है, ऐसे में गर्मी में रास्ता रोके जाने से वाहन चालक भी जाम में फंसकर बेहाल हो गए।
दरअसल, शहर में शहर में अभी पानी का संकट दूर नहीं हुआ है। नहरों में पानी भी पहुंच गया है, मगर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मानें तो पानी का ये संकट दो से तीन दिन में दूर हो जाएगा। जिसके बाद सभी इलाकों में निर्धारित पानी की आपूर्ति रोजाना शेड्यूल के हिसाब से मिलेगी। फिलहाल शहर में एक दिन छोड़ एक दिन राशनिंग से पानी दिया जा रहा है।
बूस्टर पर पहुंचे वार्ड पार्षद मनोज खनगवाल ने बताया कि खाड़ी मोहल्ला में पिछले सप्ताह भर से पानी नहीं आ रहा है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। इसी के चलते खाड़ी मोहल्ला के लोग पार्षद मनोज के साथ घंटाघर बूस्टर पर पहुंचे और बाहर सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा रास्ता बंद करने से ही शहर का सरकुलर रोड वाहनों की वजह से जाम हो गया और पूरे सरकुलर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मिनी बाईपास पर भी करीब आधा घंटा तक इलाके के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर जाम लगाया। इस दौरान भी मिनी बाईपास पर वाहन जाम में फंसे रहे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ सतीशचंद्र ने बताया कि जल्द ही पूरे शहर में पानी की आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी।