चारधाम यात्रा के साथ ही सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई खतरनाक मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान कई तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। तो वहीं देर रात 4 श्रद्धालु यात्रा मार्ग में फंस गए जिनको सकुश्ल बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बीती देर रात को एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि घाघरिया से 4 किमी आगे हेमकुंड साहिब की ओर ग्लेशियर के पास कुछ लोग फंसे हुए है। जिसमें से किसी का स्वास्थ्य ख़राब होने की भी अंदेशा है। वहीं सूचना के बाद एसडीआरएफ पोस्ट घाघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम मौके पर घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और सर्चिंग के दौरान चार लोग फंसे हुए मिले जिनमें से एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब था। जिसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा देर रात ही घनघोर अंधेरे में रेस्क्यू करते हुए बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद चारों लोगों को पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे पहुंचाया गया।