देहरादून : कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया है। ऋतु खंडूडी राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं, प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की अध्यक्षता में ऋतु खंडूड़ी भूषण सर्वसम्मति से विधानसभा की अध्यक्ष चुनी गईं।
सदन के वरिष्ठ विधायकों ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को पदभार कराया ग्रहण, इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद रहे। नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन को संबोधित करते हुए निर्विरोध चुने जाने पर सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया गुरुवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन भाजपा विधायक खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट के सदस्यों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन निर्धारित समयावधि तक अन्य किसी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था ।