झूलाघाट (पिथौरागढ़):- भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूला पुल की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। कुछ दिन पूर्व झूला घाट के अंतरराष्ट्रीय झूलापुल की एक बल्ली जोड़ से निकलकर नीचे आ गई थी। इससे दोनों देशों के नागरिकों के आवाजाही के लिए खतरा पैदा हो गया था।
इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने झूला पुल की मरम्मत कर ली है। पुल से बाहर निकली बल्ली को फिट कर लिया गया है। झूला पुल के रेलिंग में भी जगह-जगह वेल्डिंग कर जोड़ दिया गया है। झूला पुल के फर्श पर उखड़े डामर के स्थान पर भी मरम्मत कर दी गई है।