सहारनपुर से चकराता तक रेल लाइन बनाई जाने की राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में की बड़ी मांग

उत्तराखंड के राजयसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में लोक महत्त्व का एक मुद्दा रखा, पिछले दिनों नरेश बंसल ने सहारनपुर से चकराता तक रेल लाइन बनाने हेतु राज्यसभा में प्रस्ताव रखा।

आपको बता दें पछवा दून में रेल लाइन क़ो लेकर  सर्वे क़ो लेकर बात आगे नहीं बढ़ी देहरादून से कालसी तक भी रेल लाइन लें जाने की मांग हुई जिसकी मांग भी हुई लेकिन उसप र ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया।

वहीं अब सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में बड़ी मांग करते हुए सहारनपुर से चकराता तक रेल लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा है। ये प्रस्ताव कितना कारगर होगा ये आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उत्तराखंड ख़ासकर देहरादून के लिए बेहद महत्वपूर्ण चकराता के लिए अगर इस प्रस्ताव क़ो केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय गंभीरता से लेता हैं तो बड़ी राहत मिल सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *