नई दिल्ली:- विवेक विहार अग्निकांड पर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली सरकार ने इस मामले में अधिकारियों पर निर्देश न मानने का आरोप लगाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर कहा कि रात 9:00 बजे तक भी सचिव (स्वास्थ्य) या स्वास्थ्य विभाग के उनके अधीनस्थ किसी भी अधिकारी से कोई प्रतिक्रिया या अपडेट नहीं मिला है। हालांकि, मैंने उन्हें कई बार फोन किया और कई संदेश भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें ईमेल के जरिए भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन ईमेल की पावती भी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि ऐसी आपात स्थिति में, जहां कई नवजात शिशुओं की जान दांव पर लगी हो, यह लापरवाही अक्षम्य है। भारत के किसी अन्य राज्य में, इस तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई हो जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे अधिकारियों को लगातार केंद्र सरकार का संरक्षण प्राप्त है। घटना कल रात की है, लेकिन मुझे आज सुबह इस घटना के बारे में पता चला, वह भी मीडिया फ्लैश के जरिए। उन्होंने कहा कि सभी चुनौतियों के बावजूद, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों पर मुकदमा चलाया जाए।