चमोली जिले के हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सियासी माहौल हुआ गर्म, बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने लगाया आरोप

इन दिनों उत्तराखंड में पुलिस द्वारा चमोली जिले के हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं से घास के गठ्ठर छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, वहीं ग्रामीण महिलाओं से घास के गठ्ठर छीनने व महिलाओं को थाने ले जाकर छह घंटे तक बैठाकर उनका चालान काटने के मामले में अब सियासत गर्मा गयी है ।

इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर कहा की सरकार हरेला पर्व को बड़े धूमधाम से मना रही है, पर्यावरण दिवस का नाम दे रही है जिस तरह देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने त्रिवेंद्र सरकार में घसियारी योजना का शुभारंभ किया था और बड़े बड़े दावे किए गए थे और घसियारी योजना की टूल किट में जो दरांति दी गयी थी तो क्या दराती घास काटने के लिए नहीं दी गयी थी उत्तराखंड राज्य जो मार्तशक्ति की बदौलत हमें मिला है और वृक्ष लगाए जा रहे हैं, वहीं हमारी माताएं, बहनें अपने पशुओं के लिए उनके भोजन के लिए घास काट रही है और लेकर आ रही हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, साथ ही कहा की CISF कर्मियों द्वारा बत्तमीजी की गयी, जो उत्पीड़न हुआ मुख़्यमंत्री धामी और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत बताएं की आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *