“समस्तीपुर में पुलिस ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 लुटेरे गिरफ्तार”

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सरायरंजन और उजियारपुर थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में कई वाहन लूट की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस की टीम इस गिरोह पर नजर रख रही थी। मंगलवार की रात चार लुटेरों को पकड़ लिया गया है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

समस्तीपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कार, देसी कट्टा, रिवॉल्वर, गोली और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लुटेरों की पहचान वैशाली के भगवानपुर के सहथा निवासी अरविंद सहनी, वैशाली के गाजीपुर के दौलतपुर निवासी नागेंद्र महतो, मुजफ्फरपुर के सरैया के मुंगौली निवासी मनीष कुमार उर्फ मुंशी और मुजफ्फरपुर के तुर्की के चैनपुर निवासी मंजीत कुमार के रूप में की गई है।

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सरायरंजन और उजियारपुर थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में कई वाहन लूट की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस की टीम इस गिरोह पर नजर रख रही थी। मंगलवार की रात, पुलिस को सूचना मिली कि सरायरंजन थानाक्षेत्र के छज्जा चौक के पास कुछ लुटेरे अपराध की योजना बना रहे हैं। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अन्य लुटेरे मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह बाहर से आकर बंगरा थानाक्षेत्र में एक होटल के पास रुकता था। वे वाहनों की रेकी करते और फिर पीछा कर वाहन को लूट लेते थे। इसके बाद, इन वाहनों को दूसरे प्रदेशों में बेचने का काम करते थे। लुटेरों ने यह भी स्वीकार किया कि वे धीरज सहनी गिरोह के सदस्य हैं, जो वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण और समस्तीपुर जिलों में माल वाहनों को निशाना बनाते थे।

पूछताछ के दौरान लुटेरों ने उजियारपुर और सरायरंजन थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए वाहन लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके अलावा उन्होंने वैशाली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा सहित अन्य जिलों में भी दर्जन भर से अधिक वाहनों की लूट की बात कबूल की है।

पुलिस टीम तीन अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है, जो मौके से भागने में सफल रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार चारों लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *