प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं, वहां पीएम मोदी गौतम बुध्द के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा करेंगे। वहीं उनके साथ नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे। बुध्द पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पीएम मोदी बौध्द संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम सुबह 10 : 30 बजे से पहले 3 .30 बजे तक नेपाल में रहेंगे।
पीएम मोदी आज विश्व धरोहर लुंबिनी में बुद्ध जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बौध्द सर्किट साझेदारी और संपर्क की अहम परियोजनाओं का एलना कर सकते हैं।
सात एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर
जानकारी के अनुसार आज भारतीय प्रधानमंत्री के लुंबिनी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंध और गहरे होंगे। भारतीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक फाउंडेशन लुंबिनी बौद्धिस्ट यूनिवर्सिटी और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के साथ एक-एक व काठमांडो यूनिवर्सिटी संग तीन एमओयू करेगा। काठमांडो विवि और आईआईटी चेन्नई दो अन्य एमओयू करेंगे।
पीएम देउबा से बिजली पर होगी बात
पीएम मोदी और देउबा लुंबिनी में बातचीत करेंगे। जल विद्युत व कनेक्टिविटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता केंद्रित होगी। मोदी इंडियन इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्धिस्ट कल्चर एंड हेरिटेज के शिलान्यास में भी शामिल होंगे।