PM मोदी का बड़ा ऐलान, 3 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि 3 जनवरी 2022 से 15 साल से 18 साल के बीच के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सुविधा पूरे देश में 3 जनवरी से शुरू होगी.

10 जनवरी से 60 साल के ऊपर लोगों को मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘ 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध होगा.’

देश ने 141 करोड़ टीका के लक्ष्य को किया पार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है.’

पीएम ने कहा, ‘एहतियात के तौर पर सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी 10 जनवरी 2022 (सोमवार) से शुरू हो जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *