बिहार में रोहतास के सासाराम में जल जमाव से लोग परेशान हैं। थोड़ी सी ही बारिश में मोहल्ला झील में तब्दील हो जाता है। लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। बिहार में रोहतास जिले के सासाराम में इन दिनों बरसात में शहरी जिंदगी नरकीय सी हो गई है। पानी निकासी की सुविधा न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही कई मोहल्लों के सड़कें झील में तब्दील हो जाती हैंबता दें कि सासाराम के गौरक्षणी स्थित वार्ड नंबर-7 का प्रेमचंद पथ की तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। जहां घंटे-डेढ़ घंटे की बारिश में झीलों सा नजारा हो जाता है। आलम यह है कि लोगों को घरों से निकलना दुभर हो जाता है। आम लोगों के अलावा स्कूली बच्चे इस पानी में उतरकर आते जाते हैं। वहीं, मुहल्ले के लोगों को जल जमाव के कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा भी सताता रहता है।स्थानीय लोगों के प्रयास से पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाल दिया जाता है। लेकिन आए दिन बरसात में वार्ड नंबर-7 के प्रेमचंद पथ की अमूमन यही स्थिति रहती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक से इसमें सुधार करने की लिए कई बार मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल, स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद को भी आवेदन देकर जल जमाव से उद्धार पाने की गुहार लगाया है।