इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की हालत में दिन-ब-दिन सुधार आ रहा है। आज उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर दो खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो हॉस्पिटल की है। इन तस्वीरों में दोनों मां-बेटे के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है, जो पवन की अच्छी सेहत की ओर इशारा कर रही है। पवन की इस पोस्ट पर उनके फैंस खुश हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पवन की टीम या उनके किसी फैमिली मेंबर ने आज इंस्टाग्राम पर पवन की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों तस्वीरों में मां और बेटे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में पवन के साथ उनकी मां गले लगाते तस्वीर खिंचवा रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में पवन की मां उनके माथे को चूमती नजर आ रही है। ये दोनों ही तस्वीरें खुशी, प्यार और इमोशनल को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और पवन की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं।
सिंगर वैशाली ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ रॉकस्टार’, एक्टर अनुप सोनी ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ भाई’, एक और फैन ने लिखा, ‘ढेर सारा आशीर्वाद पवन दा….हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहो’, एक और फैन ने लिखा, ‘भगवान आपका भला करे।’
5 मई की रात पवनदीप राजन, उनके परिवार और फैंस के लिए काफी मुश्किल भरी थी। दरअसल, पवन मुरादाबाद से दिल्ली आने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट जा रहे थे। रोड पर उनका एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें भारी चोटें आईं। सिंगर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी 6 सर्जरी हुई।इसके बाद अगले दिन उनकी 3 और सर्जरी हुई थीं, जो तकरीबन 8 घंटे तक चलीं। इसके बाद पवनदीप को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अब उनकी हालत में काफी सुधार है।