धामी सरकार का एक साल, मुख्यमंत्री ने कहा जनता जानती है भली भांति राज्य का विकास करेगी धामी सरकार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विकास पुस्तिका का विमोचन किया इस अवसर पर सीएम धामी ने ना केवल अपनी सरकार के विकास कार्यों क़ो बताया वहीं विरोधियों क़ो भी करारा जवाब दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा यहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का तह दिल से स्वागत और धन्यवाद, साथ ही उत्तराखंड शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया और भारत के अमर शहीदों में भगत सिंह राजगुरू को श्रद्धांजलि व्यक्त की, सीएम ने कहा आज ही के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरू ने भारत माता की स्वतत्रंता के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

मुख्यमंत्री ने बिन बोले ही विपक्ष पर हमला बोला कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में पहला अवसर था कि उत्तराखंड की जनता ने पहली बार किसी दल को दोबारा सेवा करने का अवसर प्रदान किया था, लगातार मौका दिया और मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता बुद्धिमान है और वे भली भांति जानती है कि इस प्रदेश का विकास कौन कर सकता है आगे कौन लेकर जा सकता है, इस प्रदेश को हिन्दुस्तान के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में कौन सी पार्टी का नेतृत्व आगे ले जा सकता है, औऱ कौन वंछित वर्ग को आगे ले जा सकता है। जनता ने सत्य को चुना और हर कसौटी पर परखा हमें पुन: सेवा करने का अवसर प्रदान किया। केवल एक माध्यम है जो उत्तराखंड की विकास की कहानी लिखने का काम आगे बढ़ा सकता है और इस काम को उत्तराखंडवासियों ने स्वयं देखा व परखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर जब कहीं दौरे पर जाता हूँ तो मॉर्निंग वॉक पर जाकर आमजन से फीडबैक लेता हूँ। एक दिन चम्पावत में जब बुजुर्ग मां के पास पहुँचा तो उनको ये अहसास नहीं हुआ कि मैं हूँ। वो मां बहुत खुश हुई बात करके। उन्होंने कहा आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो। मैं जब भी कोई निर्णय लेता हूँ तो भाई, मां, बहन को ध्यान में रखकर निर्णय लेता हूँ। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति मेरी प्राथमिकता है। इससे पूरा फीडबैक मिलता है, आसानी होती है निर्णय लेने में।

सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए साफ कहा कि तमाम बेरोजगार जो परीक्षा देने जाते है ऐसे युवाओं क़ो सार्वजानिक सरकारी परिवहन में 50 प्रतिशत कि छूट दी जाएगी।

इसके अलावा खिलाड़ियों क़ो बढ़ावा देते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की।

प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की जाएगी ताकि हर गाँव में सड़क पहुंच सके।

सीएम धामी ने दीवाली खाल से गैरसैंण तक की सड़क का चौड़ीकरण करने की घोषणा।

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार की दिशा तय है।

अभी भले ही कुछ काम अधूरे हो, लेकिन उन्हें पूरा भी करेंगे।

हम न तो हटने वाले है न थकने वाले, निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

सीएम बोले एक साल, नई मिसाल: विकास की खींची गई नई लकीर

-एक साल में धर्मांतरण, नकल विरोधी कानून, राज्य कि महिलओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण जैसे तमाम जनहितैशी निर्णय लिए गए।

-चिंतन शिविर के मंथन से भविष्य का रोड मैप तैयार हुआ।

-गैरसैंण में विकास का बजट पारित किया गया।

”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। इस एक वर्ष की यात्रा में हमने तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। चुनाव पूर्व किए गए वायदों को भी हमने पूरा किया है। आज उत्तराखंड विकास की नई गाथा लिख रहा है। पहाड़ में रेल, रोड और हवाई कनेक्टिविटी की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं तो खेती, बागवानी को बढ़ावा देकर हम आमजन की आय सृजन के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

एक साल में लिए गए अहम निर्णय

-भर्ती माफिया पर कड़ा प्रहार करते हुए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है।

-प्रदेश की मातृ शक्ति के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई

-जबरन और प्रलोभन से धर्मांतरण पर रोक के लिए सख्त कानून लाया गया।

-समान नागरिक संहिता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सरकार

-अंत्योदय परिवारों को एक वर्ष में तीन गैस सिलिंडर निःशुल्क रिफिल की सुविधा का आगाज

-लखपती दीदी योजना में वर्ष 2025 तक प्रदेश की 1.25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने की पहल।

-राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण।

-चारधाम और कांवड़ यात्रा में कुशल प्रबंधन से रिकॉर्ड संख्या में आए श्रद्धालु।

-केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के पौराणिक और प्राचीन मंदिर क्षेत्रो में अवस्थापनात्मक विकास।

-वॉकल फॉर लोकल के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक जिला दो उत्पाद योजना

-वस्टेट मिलेट मिशन, मंडुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3574 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद।

-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में उत्तराखंड अग्रणी राज्य। राजकीय और सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों में कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें।

-टेली मेडिसिन के लिए 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 04 मेडिकल कॉलेज से जोड़ा गया।

-06 एरोमा वैली विकसित करने की योजना। 50 हजार पॉलीहाउस से बदलेगी उद्यानिकी की तस्वीर। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान।
मिशन दालचीनी, मिशन तिमरू प्रारंभ करने का निर्णय।

-नई खेल नीति से प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, खेल अवस्थापनात्मक सुविधाओं का विकास।

-उद्योगों को बढावा देने के लिए उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति, प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट पॉलिसी।

-मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में सब्सिडी बढ़ाकर 40 प्रतिशत की।

-नई पयर्टन नीति में स्वरोजगार को बढ़ावा। कुछ गतिविधियों के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी।

-वर्ष 2022-23 में एमएसएमई में 7321 करोड़ की 1707 परियोजनाओं को मंजूरी। इससे 33 हजार व्यक्तिओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

-वर्ष 2022-23 में वृहद उद्योगों में 3072 करोड़ की 16 परियोजनाओं को मंजूरी। इससे 3268 व्यक्तिओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *