डासना गाजियाबाद स्थित देवी मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के 17 जून को दिल्ली जामा मस्जिद जाने के ऐलान के बाद एसडीएम गाजियाबाद ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में जामा मस्जिद जाने के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए कहा जिसका यति नरसिंहानंद ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर विरोध किया। यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा 17 जून को वह हर हाल में दिल्ली जामा मस्जिद जाएंगे।
मंगलवार को यति नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो जारी कर कहा कि वह 17 जून को दिल्ली जामा मस्जिद में कुछ कंप्यूटर और किताबें लेकर अकेले जाएंगे, ताकि वह देश के मौलानाओं को सच्चाई बता सकें, लेकिन सरकार ने मस्जिद जाने से रोकने के लिए नोटिस भेजा है।
वहीं नोटिस में कहा है कि जामा मस्जिद में जाने से दो वर्गों में वैमनस्यता फैल सकती है। यति ने कहा कि जब दूसरे वर्ग के लोग मुझे और नुपूर शर्मा को मरवाने की खुली धमकियां देते हैं तब वैमनस्यता नहीं फैलती। कहा कि कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए सरकार लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलना चाहती है।