बिहार से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं, बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार ने सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने निगल गए। इससे पहले उन्होंने JDU सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।