आज जिलाधिकारी सोनिका ने पदभार संभाला और इसके साथ ही वे एक्शन मोड में दिखी, वहीं जिलधिकारी, देहरादून/मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका द्वारा स्मार्ट सिटी लिo के अन्य अधिकारियों के साथ आज देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय सभी सम्बन्धित विभागों, कार्यदायी संस्थाओं एवं डीoएसoसीoएलo तथा पीoएमoसीo, डीoएसoसीoएलo के अधिकारी उपस्थित रहें।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारी द्वारा स्मार्ट टॉयलेट परियोजना के अन्तर्गत बन रहे सभी स्मार्ट टॉयलेटों का निरीक्षण किया गया एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया की सभी स्मार्ट टॉयलेट का कार्य शीघ्र किसी पूर्ण कर लिया जाए।
बहल चौक से क्लॉक टावर एव ईoसीo रोड की ओर स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया गया इस दौरान कार्यदायी सस्था कों निर्देशित किया गया की कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य किया जाए तथा आम जनमानस को कार्यों के चलते असुविधा का सामना ना करना पडें इस बात का पूर्ण ध्यान रखा जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्य में बाधा उत्तपन्न करने वाले इलेक्ट्रिक पोलों, होर्डिंग्स आदि यथाशीघ्र हटा लिया जाए। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि मासिक एवं साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर देहरादून स्मार्ट सिटी को प्रस्तुत की जाए।
परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया की कार्य को शीघ्र करने हेतु समुचित श्रमिकों की संख्या के साथ कार्य किया जाए साथ ही निर्देशित किया गया कि पार्किग में टाइल्स आदि लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। तिब्बती मार्केट की नाली निर्माण का कार्य के बाद फुटपाथ निर्माण का कार्य जनहित में प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया की कार्यहित में अपने संसाधानों में वृद्धि की जाए जैसे निर्माण सामग्री, मजदूर, मशीन एवं निमार्ण सामग्री स्टोर आदि तथा मासिक एवं साप्ताहित कार्ययोजना बनाकर देहरादून स्मार्ट सिटी को प्रस्तुत की जाए।