राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने हल्द्वानी में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने शहरभर में स्पा सेंटर्स में छापा मारा। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की इस कार्रवाई के बाद शहर के स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया, आयोग की अध्यक्ष ने दो स्पा सेंटर्स में गई जहां उन्हें कई अनियमितताएं मिली जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में कुछ अनैतिक काम भी हो रहा था, लेकिन जैसे ही वहां पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का छापा पड़ा तो लड़कियों और ग्राहकों को पीछे रास्ते से भगा दिया गया इसलिए वहां से प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लग पाया।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है सरकार स्पा सेंटर्स के लिए जल्द ही नई गाइडलाइन लाने जा रही हैं, वहीं लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, उन्हीं शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आज ये कार्रवाई की गई थी। महिला आयोग कुसुम कंडवाल ने बताया कि स्पा सेंटर्स को लेकर जो नई गाइडलाइन बनाई गई है, उसमें पुरुष की मसाज पुरुष और महिलाओं की मसाज महिलाएं ही करेगी।