कसेरुआ पुलिस चौकी के करीब शुक्रवार सुबह बेखौफ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कर्मचारी से 75 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जौनपुर के सिंगरामऊ के परऊपट्टी निवासी चांद बाबू नगर के रस्तीपुर वार्ड के भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे समूह का पैसा लेने द्वारिका गांव गया था। वह लोगों से रुपये की वसूली कर कार्यालय लौट रहा था।
रास्ते में कसेरुआ पुलिस चौकी के पास दो बाइक से आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे घेर लिया। बदमाश तमंचा निकालकर उसे सटाते हुए वसूली का 75 हजार रुपये उससे छीन कर भाग निकले। पीड़ित कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करती रही। दिन दहाड़े लूट की वारदात इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची स्वाट टीम आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की खोजबीन करने में लगी है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।