सलीम रज़ा /
उत्तरप्रदेश: राज्य में बीस जिलों में चुनावी चाौपड़ बिछ चुकी है,और सभी बड़े सियासी दल आमने.सामने हैं। गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान दस और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है। आपको बता दें कि दोनों ही चरणों में बड़ी तादाद में मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। अब सबसे बड़ी बात यह है कि कई हैं जिन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद काफी है और वे चुनाव के नतीजे बदलने की ताकत रखते हैं। यही कारण है कि भाजपा को छोड़ दिया जाए तो बाकी दलों ने मुस्लिमों पर खूब दांव खेला है।
शुरुआती दोनों चरणों में पश्चिमी यूपी की जिन 113 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहां मुस्लिम वोटों की खासी पकड़ है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 और दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर सपा,रालोद गठबंधन, बसपा, कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी ने काफी तादाद मे मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। इन दलों ने 127 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें पहले चरण की सीटों पर 50 तो दूसरे चरण की सीटों पर 77 मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।
आपको बता दें कि पहले चरण में सपा-रालोद गठबंधन के 13, बसपा के 17, कांग्रेस के 11 और एआईएमआईएम के 9 मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में सपा-रालोद गठबंधन के 18, बसपा के 23, कांग्रेस के 21 और एआईएमआईएम के 15 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चुनाव में पहले चरण वाली 58 में से 53 और दूसरे चरण वाली 55 में से 38 सीटें भाजपा ने जीती थीं।
सार ये है कि पश्चिमी यूपी की नौ सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर सब पर भारी हैं। इन नौ सीटों पर मुस्लिम वोटरों की तादाद करीब 57 फीसदी है।
मुरादाबाद शहर मे मुस्लिम मतदाताओं की खासी तादाद को देखते हुए यहां से सपा ने युसूफ अंसारी को, बसपा ने इरशाद हुसैन को और कांग्रेस ने रिजवान कुरैशी को चुनावी समर में उतारा है।
मेरठ सदर मे भी मुस्लिम मतदाताओं की तादाद ज्यादा होने से यहां पर भी सपा ने वर्तमान विधायक रफीक अंसारी पर ही भरोसा जताया है जबकि बसपा ने यहां से दिलशाद शौकत को टिकट दिया है।
रामपुर सदर पर सपा ने अपने पुराने दिग्गज आजम खां पर दांव खेला है तो वहीं बसपा से सदाकत हुसैन को चुनावी समर में उतारा हैं और कांग्रेस ने नवाब तालिम अली खां उर्फ नवेद मियां को टिकट दिया है।
संभल सीट पर सपा ने इकबाल महमूद पर दांव खेला है कांग्रेस ने निदा अहमद और बसपा ने शकील अहमद को टिकट दिया है।
मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर पिछली बार सपा से हाजी इकराम कुरैशी जीते थे लेकिन सपा ने इस बार उनका टिकट काट दिया था और वे कांग्रेस से टिकट ले आए जबकि सपा से नासिर कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं और बसपा से आकिल चौधरी चुनावी रण में हैं।
कुंदरकी सीट से कांग्रेस ने दरख्शां बेगम, सपा से जियाउर्रहमान बर्क और बसपा से हाजी रिजवान (सिटिंग एमएलए) को चुनावी रण में उतारा हैं जबकि पिछली बार रिजवान ने सपा से जीत हासिल करी थी । इस बार सपा ने रिजवान का टिकट काटा तो वे बसपा से टिकट लाकर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं।
अमरोहा नगर सीट पर सपा से महबूब अली,अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो कांग्रेस से सलीम खान और बसपा से नवेद अयाज चुनावी मैदान में हैं।
हापुड़ की धौलाना सीट से एआईएमआईएम ने हाजी आरिफ को अपना उम्मीदचार बनाया है जबकि सपा ने असलम चौधरी को टिकट थमाया है। पिछली बार बसपा ने असलम चौधरी को टिकट दिया था और वे जीत गए थे, पर इस बार असलम ने सपा ज्वाइन कर ली है। बसपा ने यहां बासिद अली को चुनावी मैदान में उतारा है।
बेहट से सपा ने उमर अली को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं बसपा से रईस मलिक चुनावी मैदान में हैं। यहां पर भी दोनों पार्टियों ने ही मुस्लिमों पर दांव लगाया है।
सहारनपुर देहात की सीट पर सपा-रालोद गठबंधन ने आशु मलिक पर दांव खेला है तो एआईएमआईएम से मरगूब हसन को चुनावी मैदान मे उतारा है।