उत्तर प्रदेश :- लखनऊ के जिला कोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया वे वकील के ड्रेस में कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, ताजा जानकारी के मुताबिक, एक बच्चे को भी गोली लगी है।
वहीं एक सिपाही भी इस घटना में घायल हुए हैं, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वकील के वेश में आया एक शूटर गिरफ्तार किया है, जोकि नाबालिग बताया जा रहा है। बता दें कि संजीव जीवा को लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में गोली मारी गई है, संजीव जीवा भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रह्म दत्त हत्याकांड का आरोपी था। इसके अलावा वह कई और अपराधों का आरोपी था, फिलहाल घटना स्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी है।
यूपी की लखनऊ जेल में बंद संजीव जीवा
जानकारी के लिए बता दें कि संजीव जीवा पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला था, वह मुख्तार अंसारी के खास शूटरों में शामिल रहा है. संजीव जीवा का नाम चर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी सामने आया था, वर्तमान में वह यूपी की लखनऊ जेल में बंद था।