मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 29 मई तक बारिश का अनुमान लगाया था। शनिवार से ही कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है। और राज्य के विभिन्न जिलों में बरसात और ओलावृष्टि को लेकर खराब येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक खराब मौसम को लेकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट है, और ओलावृष्टि से पौधारोपण बागवानी को नुकसान होने की संभावना है।
30 मई को भी बारिश ओलावृष्टि को लेकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी रहेगा। 31 मई और 1 जून को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है जबकि 29 और 30 मई को चार धाम में भी बारिश होने की संभावना है।