कोविड के कारण दो साल चुनाव नहीं हो पाने का खामियाजा अब छात्रनेताओं को उठाना पड़ रहा है। छात्रसंघ चुनाव लड़ने का सपना पाले कई छात्र नेता अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं और अब विवि ओर डीएवी महाविद्यालय से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें आयु सीमा में अधिकतम दो साल की छूट दी जानी चाहिए। इस संबध में डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।
छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों को आयुसीमा में दो साल की छूट दिए जाने की गुहार को लेकर छात्र नेताओं ने डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता अंकित बिष्ट ने कहा कि बीते दो साल से कोविड के कारण चुनाव नहीं हुए, ऐसे में चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए तय अधिकतम आयुसीमा में दो साल की छूट दी जानी चाहिए। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिकतम 25 वर्ष आयु वाले छात्र ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी कर रहे कई छात्र ऐसे में वह चुनाव में शामिल नहीं हो सकते हैं। यदि 2021-22 में चुनाव हुए होते तो वह चुनाव लड़ पाते। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा में दो साल बढ़ा दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान छात्रों को सभी प्रकार की मदद इन्हीं सब चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेताओं ने की है, ऐसे में उन्हें भी एक मौका दिया जाना चाहिए ।