प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। शिवराज चौहान मध्य रात्रि को ही देहरादून पहुंच गए थे, उन्होंने रात में ही सीएम से मुलाकात की और सीएम धामी के साथ अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए। मध्यप्रदेश के सीएम के साथ भी अधिकारियों की टीम पहुंची है , उन्होंने दुर्घटना को लेकर तमाम जानकारियां और डिटेल आपस मे साझा की है।
दोनों सीएम शिवराज चौहान और पुष्कर धामी ने बस दुर्घटना में मारे गए रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत की। दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शिवराज चौहान एवं धामी ने रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना है। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान और सीएम धामी देहरादून से हेलीकॉप्टर से दोनों मुख्यमंत्री घटनास्थल पहुंचे हैं। सीएम धामी ने भी मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।